Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:18 am

Search
Close this search box.

पाकुड़ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

बजरंग पंडित

कार्यक्रम का प्रारंभ प्राचार्य विभुदत्त मोहंती जी द्वारा स्कूल के प्रांगण में भारत की शान तिरंगा फहराकर किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जी ने हमारे संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों के बारे में बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि अधिकारों के साथ-साथ हमें अपने मौलिक कर्तव्य का भी पालन करना चाहिए तभी देश आगे बढ़ेगा। इसके बाद बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम द्वारा अपने देशभक्ति के जज्बे को प्रस्तुत किया । बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों द्वारा भी देशभक्ति गायन, सरस्वती वंदना, संविधान की प्रस्तावना और उसका अर्थ प्रस्तुत किया गया।
दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक अरुणेन्द्र कुमार जी ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद करते हुए सभी शिक्षक,शिक्षिकाओं, बच्चों तथा देशवासियों को 74 वें गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईमानदारी के साथ हमारे छोटे -छोटे प्रयास ही देश को आगे बढ़ने में मदद करते हैं। शिक्षा उस प्रयास की पहली सीढ़ी होती है।

डी.पी.एस के कनिष्ठ, वरिष्ठ, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक वर्गों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा गणतंत्र दिवस साथ ही साथ सरस्वती पूजा के अवसर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर