Search

October 15, 2025 1:53 am

पाण्डुबथान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सतनाम सिंह

देश के जांबाज वीरों के शौर्य और बलिदान को समर्पित मेरी माटी-मेरा देश अभियान के तहत माटी और वीरों को दीप जलाकर याद करते हुए शनिवार को गोड्डा प्रखंड के पांडुबथान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम नेहरु युवा केंद्र गोड्डा, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से आयोजित किया गया। मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रीतम कुमार महतो ने बताया कि “मेरी माटी मेरा देश” अभियान वास्तव में देश की स्वतंत्रता और प्रगति की यात्रा का स्मरण कराते हुए, भारत की मिट्टी और शौर्य के एकीकरण को दर्शाता है। यह कार्यक्रम अपनी मिट्टी से जुड़ने, अपने नायकों का सम्मान करने और इस तरह अपने मन में राष्ट्रीय गौरव की भावना भरने का कार्यक्रम है जो निश्चित रूप से भावी पीढ़ियों को भारत की पोषित विरासत की रक्षा के लिए प्रेरित करेगा। इस मौके पर एनवाईवी कृष्ण कांत यादव, संदीप कुमार, बिरेंद्र कुमार, खगेंद्र महतो आदि लोग मौजूद थे।

IMG 20230812 WA0006 1

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर