*ड्यूटी पर तैनात एएनएम ने अनुमंडलीय अस्पताल प्रभारी से की शिकायत,कार्रवाई की मांग*
फोटो।
झारखंड की हकीकत
*संवाददाता,जयराम मंडल*
उधवा।साहेबगंज जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक पारा शिक्षक के द्वारा मंगलवार को उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर ड्यूटी पर तैनात एएनएम आशा कुमारी ने इसकी जानकारी राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ उदय टुडू को देते हुए शिकायत की है। आशा कुमारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताई की मंगलवार को शाम करीब 4:00 बजे दो व्यक्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उधवा पहुंचे जहां फाइलेरिया की बैठक चल रही थी, संबंधित कर्मी कृपासिंधु रजक ,अनिल पाल सहित अन्य भी मौके पर मौजूद थे।उन्होंने बिना अनुमति के प्रसव कक्ष और महिला वार्ड में जाकर तस्वीर लिया। इसके साथ ही प्रसव कक्ष के द्वार तथा महिला वार्ड के भीतर इसका विरोध करने पहुंची एनएम का भी तस्वीर लेकर दबाव बनाने की कोशिश की। साथ ही जबरन सरकारी पंजी का पन्ना उलट-पुलट कर फोटोग्राफी किया। जब एएनएम ने उन दोनों को पूछा कि आप लोग क्यों फोटोग्राफी कर रहे हैं तो उन्होंने बताया कि ऐसे ही फोटोग्राफी कर रहे हैं। आपको कुछ नहीं होगा। बार-बार परिचय पूछने पर बताया कि प्रेस रिपोर्टर हूं। नाम पता कुछ नहीं बताया। एएनएम का कहना है कि बाद में उन्हें पता चला कि वह व्यक्ति साहिबगंज जिला अंतर्गत मंडरो या भगैया क्षेत्र का पारा शिक्षक है। एएनएम ने सवाल उठाया कि एक शिक्षक होने के नाते उन्होंने ऐसा क्यों किया। मामले को लेकर एएनएम ने राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ उदय टूटू को घटना की जानकारी दी है।इस संबंध में राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ उदय टुडू ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है ड्यूटी पर तैनात एएनएम से लिखित मांगा गया है लिखित मिलने पर वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।
*पिछले छह महीने से क्षेत्र में दिखा रहा है पत्रकारिता का धौंस*
विभागीय सूत्रों के अनुसार साहेबगंज जिला अंतर्गत मंडरो प्रखंड के उक्त पारा शिक्षक विगत 6 महीने से राजमहल तीनपहाड़ और उधवा इलाकों में कथित रूप से अपने आप को पत्रकार बताकर पत्रकारिता का धौंस जमा रहे हैं। सूत्र यह भी बताते हैं कि इसके पूर्व वह वर्षों तक साहेबगंज मुख्यालय में डटा था। पत्रकारिता का धौंस जमाकर सालों से शिक्षा विभाग की आंख में धूल झोंक रहा है। इस घटना के बाद शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग के कर्मी इसकी लगातार चर्चा कर रहे हैं।
*मामले को लेकर क्या कहते हैं,मंडरो बीपीओ*
इस संबंध में मंडरो प्रखंड के शिक्षा विभाग के बीपीओ एहसान अहमद ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है। जानकारी ली जाएगी। यदि एक पारा शिक्षक अन्यत्र इलाकों में दिन भर घूमते देखे जा रहे हैं तो निश्चित तौर पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी
*क्या कहते हैं डीएसई साहेबगंज*
साहेबगंज जिला शिक्षा अधीक्षक राजेश पासवान ने गोल मटोल जवाब देते हुए कहा कि मामला प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के स्तर का है। यदि प्रखंड स्तर पर कार्रवाई नहीं होती है, तब इस पर संज्ञान लिया जाएगा।
लेटेस्ट न्यूज़
महेशपुर में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के बाद सीआईएसएफ जवानों को थानेदार ने किया सम्मानित
November 21, 2024
9:57 pm
लूटपाट की नियत से नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात के द्वारा वृद्ध महिला को जलाकर की गई हत्या।
November 21, 2024
9:56 pm
जमीन विवाद को लेकर थाना में दो अलग अलग मामला दर्ज।
November 21, 2024
6:58 pm
यूथ चैरिटी की तरफ से शमीम अख्तर ने पीड़ित व्यक्ति को किया रक्तदान
November 21, 2024
6:57 pm