Search

January 24, 2026 5:02 pm

पिंक टॉयलेट महिलाओं के लिए आज की जरूरत

संस्कृति तिवारी महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की मांग को लेकर टीम मानवता ने चलाया हस्ताक्षर अभियान बिलासपुर, छत्तीसगढ़। शहर में पिंक टॉयलेट की मांग को लेकर टीम मानवता ने देवकीनंदन चौक में हस्ताक्षर अभियान चलाया। इसे महिलाओं बालिकाओं एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने समर्थन दियाl
टीम मानवता की संस्कृति तिवारी ने बताया की पिंक टाॅयलेट में महिलाओं के लिए विशेष सुविधा होती है , जो पहले कभी नहीं होती थी।पिंक टाॅयलेट में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है, यहाँ महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड मशीन लगाई जाती है तथा साथ ही इंसनरेटर की भी सुविधा होती है । यदि किसी महिला के साथ कोई छोटा बच्चा हो तो बच्चे के लिए बेबी फीडिंग कंपाउंड भी रहता है पिंक टाॅयलेट में । यह बड़े-बड़े शहरों तथा अधिक भीड़-भाड़ वाले जगहों पर तथा होटलों और अस्पतालों में भी होता है। इसमें महिला अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है। इस अवसर पर प्रिंस वर्मा, अभिषेक ठाकुर,कुश तिवारी सुधीर सेवते, अनजीव साहू,गीता ठाकुर, लक्ष्मी साहू, पूर्णिमा पाली, अविनाश नागवंशी, नंदिनी तिवारी, पूजा चतुर्वेदी, ज्योति सक्सेना, बिंदु सिंह ,स्माइल फाउंडेशन से नीरू बिष्ट , शांता फाउंडेशन से नीरज गेमनानी , स्पोर्ट डोनर से अविनाश मोटवानी तथा टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे।WhatsApp Image 2023 01 31 at 4.49.18 PM

WhatsApp Image 2023 01 31 at 4.49.17 PM WhatsApp Image 2023 01 31 at 4.49.16 PM 1

Also Read: E-paper 14-12-2025

WhatsApp Image 2023 01 31 at 4.49.16 PM

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर