पीड़िता ने रूपए लेकर संपन्न लोगों को आवास योजना का लाभ देने का किया था,खुलासा
संवाददाता,जयराम मंडल
उधवा प्रखंड के पूर्वी उधवा पंचायत में पंचायत स्वयंसेवक के पति द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपए लिए जाने के मामले में प्रखंड कार्यालय में शिकायत करने पर शिकायतकर्ता को शनिवार को धमकाया गया तथा आवेदन वापसी करने का दबाव बनाया गया। मामले को लेकर शिकायतकर्ता सह पीड़िता संध्या देवी ने राधानगर थाना में लिखित शिकायत की है। दिए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर पंचायत स्वयंसेवक ममता देवी तथा उसके पति नयन सरकार द्वारा 20, हजार रुपए लेने की शिकायत शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी उधवा से की गई थी ।इस मामले में उधवा सोमवारी हाटपाडा़ निवासी मीनू बेवा तथा अरुण राय के आवास का उल्लेख किया गया था, जब शिकायत की जानकारी उन लोगों को मिली तो पंचायत स्वयंसेवक ममता देवी उनके पति नयन सरकार ने मीनू बेवा तथा विशु राय को संध्या देवी के विरुद्ध उकसाया तथा शनिवार की सुबह करीब 8:00 बजे संध्या देवी के घर में नयन सरकार के साथ पहुंचकर भद्दी भद्दी गाली गालौज दी तथा धमकाया कि आवेदन वापस नहीं किया तो जान से मार कर फेंक दूंगा। संध्या देवी ने घटना की जानकारी पंचायत की मुखिया दीपा देवी तथा उसके पति उदय कुमार मंडल को घर जा कर दी है। लेकिन नयन सरकार उसके बाद भी धमकाता है, कि उसका सगा भाई झारखंड पुलिस में है उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। नयन सरकार का घर संध्या देवी के पड़ोस में है इसलिए संध्या देवी को आशंका है कि नयन उसके साथ अनैतिक हरकत कर सकता है, और जान से भी मार सकता है। पीड़िता के साथ गाली गलौज करने का आॅडियो रिकॉर्डिंग पुलिस को जांच के लिए मुहैया कराया जा सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।