Search

July 2, 2025 2:59 am

पीपरजोड़ी गांव के लिए नए आंगनबाड़ी भवन का कार्य शुरू किया गया

पुराने जर्जर भवन की खबर झारखंड की हक़ीक़त ने गंभीरता से छापी थी, सवाल जो बच्चों के भविष्य का था।

रिपोर्ट–धीरेन साहा

महेशपुर(पाकुड़):– प्रखंड के शहरग्राम पंचायत के पीपरजोड़ी गांव के लिए नए आंगनवाड़ी भवन की मिली स्वीकृति,भवन निर्माण हेतु स्थल का चयन कर कार्य सुरु कर दिया गया है।ज्ञात हो की अखबार झारखंड की हकीक़त ने बड़ी गंभीरता से इस जर्जर आंगनबाड़ी केंद्र की खबर को छापा था,यह खबर का असर है और छोटे बच्चों की सहूलियत और भविष्य का सवाल भी है, पुराने आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल और शौचालय की भी व्यवस्था नहीं थी, नए आंगनबाड़ी भवन में बोरिंग,शौचालय सभी की व्यवस्था रहेगी बच्चों की सहूलियत और हित में हो,नए आंगनबाड़ी भवन बनने से बच्चे काफी खुश नजर आए।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर