झारखंड की हकीकत
जयराम मंडल
उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के राधानगर पंचायत अंतर्गत मछुआ टोला गांव में बुधवार को राधानगर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब को नष्ट कर दिया। जानकारी के अनुसार राधानगर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के मछुआ टोला गांव में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से चल रहा है। राधानगर थाना प्रभारी राकेश कुमार ने मछुआ टोला गांव पहुंचकर करीब 25 लीटर अवैध शराब को नष्ट कर दिया। वहीं थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि लगातार छापेमारी अभियान चलाकर अवैध शराब को नष्ट किया जा रहा है। कहा कि क्षेत्र में किसी भी हाल में अवैध शराब की बिक्री होने नहीं दिया जाएगा।