मधुपुर अनुमंडल के मारगोमुंडा थाना के पुलिस ने मार्गो मुंडा चौक के पास हेलो पुलिस कार्यक्रम के तहत पुलिस पब्लिक जन संवाद कार्यक्रम आयोजित की गई । मौके पर मार्गोमुंडा थाना प्रभारी अनुरंजन समेंद्र समद ने कहा कि पुलिस के बीच बेहतर संबंध बनाने को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित की जा रही है।ग्रामीण वासियों को इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर के हिस्सा लें उन्होंने कहा कि ग्राम वासियों को भी कानूनों की जानकारी अति आवश्यक होना चाहिए । जानकारी के अभाव में लोग कई प्रकार के गलत कदम उठा लेते हैं । उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी बातों को लेकर मुकदमा ठीक बात नहीं है । आपस में मामलों को सुलझा लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की आपत्तिजनक या आपराधिक किस्म के लोग किसी घटना का योजना बना रहे हैं । इसकी सूचना हमें दें उनका नाम गुप्त रखा जाएगा । उन्होंने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए आप लोगों का भी सहयोग अति आवश्यक है । उन्होंने कहा किसी प्रकार की समस्या हो बेहिचक थाना पहुंचे । और अपनी बातों को रखें पुलिस उनकी समस्याओं का निदान करेगा। मौके पर एएसआई फैयाज अहमद मुखिया प्रतिनिधि सोहनलाल मुर्मू, समाजसेवी शशि शरण, सोहराब अंसारी समेत प्रबुद्ध नागरिक समाजसेवी आदि लोग मौजूद थे!