मृत्युंजय कुमार
पाकुड़िया (पाकुड़) :- मकर संक्रांति के अवसर पर रविवार शाम को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह बोरियो के पूर्व विधायक ताला मरांडी,साथ में महेशपुर के पूर्व विधायक सुफल मरांडी , पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मो नजरूल अंसारी,कलम हाँसदा, तपन मंडल ,मिहिर मंडल,जुनास मुर्मू सहित अन्य भाजपा नेताओं ने सीदपुर गर्मकुंड पहुंचकर माथा टेका और सभी मेला दर्शको को शुभकामनाएं दी । पूर्व विधायक ताला मरांडी ने कहा कि पाकुड़िया के सीदपुर में कुदरत द्वारा दिए गए गर्मकुंड एक अनमोल उपहार है , जहां माथा टेकने एवं पूजन अराधना के लिए प्रत्येक साल मकर संक्रांति पर लाखो लोग पहुंचते है और गरम पानी मेला में खूब आनंदित होते है । इस उपहार को बचाए रखना हम सबों का कर्तव्य है, सरकार को अविलंब इस गर्मकुंड को पर्यटन स्थल के रूप में घोषित कर इसका चहुंमुखी विकास करनी चाहिए । बिजली,पानी, सड़क की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए । Photo