Search

October 14, 2025 9:00 pm

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की हुई समीक्षात्मक बैठक

सतनाम सिंह

स – समय कार्य पूर्ण नहीं करने वाले एजेंसियों पर करें कार्रवाई : उपायुक्त

पाकुड़। शुक्रवार को उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं जल जीवन मिशन को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल पाकुड़ की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।जिला समन्वयक द्वारा विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2 अंतर्गत लक्षिता 1129 गांव को दिसंबर 2023 के अंत तक 50% गांव को सिंगल स्टार रैंकिंग एसपायरिंग में एवं 50% गांव को मॉडल गांव बनाना है। उपायुक्त ने कहा कि व्यक्तिगत शौचालय बनाने हेतु प्राप्त ऑनलाइन आवेदन को आवश्यक जांच उपरांत एक माह के अंदर ही निष्पादन करे गांव में कचरा प्रबंधन हेतु बनाए जा रहे अवयवों जैसे सोक पिट, नाडेप, कंपोस्ट पीट एवं महावारी स्वच्छता प्रबंध हेतु भस्मक का निर्माण एवं गोवर्धन योजना प्लास्टिक प्रबंधन योजना के लक्ष्य के अनुरूप कार्य योजना बनाकर एवं कार्यों को पूर्ण करने की हिदायत दी गई। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 को लेकर विस्तृत चर्चा की गई । सहायक अभियंता अभिजीत किशोर के द्वार बताया गया कि एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना एवं वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना का कार्य प्रगति पर है। स- समय कार्य पूर्ण नहीं करने वाले एजेंसियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने स्पष्टीकरण पूछते हुए एजेंसियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिए। उन्होंने सभी लंबित कार्यों को स्व समय पूरा करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक अभियंता पेयजल स्वच्छता प्रमंडल पाकुड़ अभिजीत किशोर, जिला समन्वयक सुमन कुमार मिश्रा, मो॰ इमरान आलम एवं रितेश कुमार, कनीय अभियंता,चंदन कुमार दिनेश कुमार मंडल एवं जेम्स मुर्मू समेत अन्य उपस्थित थे।

IMG 20230818 WA0043

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर