Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 1:28 am

Search
Close this search box.

प्रखंड के अधिकांश सोलर संचालित जल मीनार शोभा की वस्तु बने दिख रही है |

तेगुड़िया के मालपाड़ा में स्थित जल मीनार लगभग एक वर्ष से खराब पड़ी है,

मृत्युंजय कुमार

पाकुड़िया(पाकुड़): प्रखंड के बीचपहाड़ी पंचायत अंतर्गत तेगुड़िया मालपाड़ा में स्थित जल मीनार लगभग 1 वर्ष से खराब पड़ी है। जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है
गरीब ग्रामीणों की परेशानी को सुनने का समय किसको है शायद इसी वजह से आज तक जल मीनार खराब पड़ी है तेगुड़िया एवं मालपाड़ा मिला कर लगभग 250 झारखंड के मूल वासी आदिवासी एवं माल पहाड़िया परिवार रहते हैं। शनिवार को ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि लाखों की लागत से निर्मित सोलर चालित पानी टंकी निर्माण के बाद से ही खराब पड़ी है। जिसकी खोज खबर तक लेने वाला कोई नहीं है | तथा इसमे निम्न स्तरीय खराब मोटर लगाने कि बात कही जा रही है। सरकार द्वारा जल मीनार बनाकर घर-घर जल पहुंचाने का कार्य किया गया। कुछ दिन जल मीनार से ग्रामीणों को पानी तो मिली परंतु घर-घर पानी अभी तक नहीं पहुंच पाया है। सरकार की आंखों में धूल झोंकने के साथ-साथ गरीब ग्रामीणों के भी परेशानी दुगनी हो गई आज ग्रामीणो को पानी नही मिल पा रहा है। प्रखंड क्षेत्र में सैकड़ों जल मीनार बनाए जाते हैं जो कि सरकारी कागज में कुछ दिनों के लिए संचालित होकर पुनः ग्रामीणों के लिए शोभा की वस्तु बन जाती है गर्मी के आगमन से और पानी की कमी को देखते हुए ग्रामीणों की परेशानी कम करने के बजाएं और ज्यादा बढ़ा दी गई है। मौके पर शष्टी माल, मिठू माल, द्रोपदी माल, शखना राय, आदि ग्रामीण मौजूद थे |

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर