रिपोर्ट–धीरेन साहा
प्रखंड मुख्यालय स्थित अधिवासी छात्र वास परिसर में दिनांक 4/01/23 बुधवार को मांझी परगना लहंती वैसी के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र मुर्मू की अध्यक्षता में हुई बैठक जिसमें महेशपुर अंचल के सभी ग्राम प्रधान लेखा होड़ उपस्थित हुए।
मुख्य रूप से निम्न बिंदुओं पर चर्चा की गई
* झारखंड सरकार अनुसूचित क्षेत्रों में p– PESA के अनुरूप नियमावली बना कर जल्द से जल्द लागू किया जाए
* अनुसूचित क्षेत्रों एवं सीएनटी एसपीटी एक्ट वाले जमीनों पर नोटरी पब्लिक द्वारा सभी अवैध लीज एक, दान पत्र को रद्द एवं बंद किया जाए ।
* ग्राम प्रधान पट्टा संबंधित न्यायालय में लांबित केस को जल्द से जल्द पूरा कर ग्राम प्रधान को पट्टा दिया जाए
* वर्तमान में हो रहे पत्थर क्रेशर या खनन हो रहे जगह को जांच करके दिया जाए
* किसी भी ग्राम के छोटे-मोटे झगड़ा को ग्राम सभा द्वारा समाप्त किया जाना चाहिए, न की थाने पर हो
* जाति निवास, प्रमाण पत्र ग्राम प्रधान के अनुशंसा के द्वारा निर्गत किया जाए।
* जितेंद्र मुर्मू , कमलाकांता मुर्मू, स्टीफन हेंब्रम , किस्तू मुर्मू, शिखर सोरेन, बबलू मरांडी सिफानुएल हंसदा, अनीता मरांडी, बाब्याना मुर्मू छिता मुर्मू ,महारानी मुर्मू माकू हंसदा सहित दर्जनों ग्रामप्रधान उपस्थित थे

