Search

July 2, 2025 2:59 am

प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में मनरेगा, पीएम आवास योजना, 15वें वित्त आयोग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित…

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर सम्बन्धितों को योजनाओं के उचित क्रियान्वयन के सख्त निर्देश दिए….

सभी योजनाओं का पंचायत वार समीक्षा कर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संबंधितों को दिया आवश्यक व उचित दिशा निर्देश…

पाकुड़। अमड़ापाड़ा प्रखंड सभागार भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में मनरेगा, आवास योजना, 15वें वित्त आयोग, ग्राम पंचायत विकास योजना, योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

पीएम आवास योजना एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर आवास योजना के तहत लंबित आवासों को यथाशीघ्र पूर्ण करें तथा लाभुकों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें:- प्रखंड विकास पदाधिकारी…

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना/पीएम प्लस योजना/अंबेडकर आवास योजना की समीक्षा के क्रम प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी पंचायत सचिव को लंबित आवासों को यथाशीघ्र पूरा करने का निदेश दिया गया। साथ ही आवास योजनांतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना अंतर्गत निर्मित/निर्माणाधीन आवासों की समीक्षा कर संबंधित पंचायत सचिव, प्रखंड समन्वयक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

मनरेगा अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

समीक्षा के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मनरेगा के अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं यथा बिरसा हरित ग्राम योजना, दीदी बाड़ी योजना, नीलाम्बर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना की योजनावार समीक्षा की। बैठक के दौरान लंबित डोभा, तालाब, कुंआ, आदि को लक्ष्य के अनुरूप कार्य करते हुए शत-प्रतिशत पुरानी योजनाओ को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। आगामी एक सप्ताह के अंदर विशेष अभियान चलाकर पुरानी योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश सभी ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सचिव एवं बीपीओ को दिया गया हैं।

15वित्त मद से क्रियान्वित योजनाओं में तेजी लाएं…

प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायतों को 15वें वित्त मद में प्राप्त राशि के व्यय नहीं होने पर खेद व्यक्त करते हुए क्रियान्वित योजनाओं में तेजी लाते हुए पूर्ण कराते हुए व्यय करने का निदेश दिया गया।

ग्राम पंचायत विकास योजना

प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी पंचायत में वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु ग्राम पंचायत विकास योजना बनाने हेतु निर्गत समय सारिणी का अनुपालन करते हुए महिला सभा, बाल सभा एवं ग्राम सभा का आयोजन कराते वाइब्रेंट ग्राम सभा में संकल्प के रूप में चयनित नौ में से तीन थीम आधरित योजनाओं के चयन करने का निदेश दिया गया। बैठक में उपरोक्त के अलावा प्रखंड समन्वयक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, सभी पंचायत सचिव,ग्राम रोजगार सेवक एवं कर्मी व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर