इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को बीडीओ उमेश मंडल की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में मनरेगा की समीक्षा के क्रम में श्रम बजट के अनुरूप दिए गए लक्ष्य में मानव दिवस सृजित नहीं होने की स्थिति में पंचायत वार एमसचिव रोजगार सेवक को फटकार लगाई । साथ ही 6 पंचायतों में जिसमें बाबूदाहा, बांकुड़ा , धर्मखांपड़ा, पलसा, रोलाग्राम,श्रीरामगढ़िया में अत्यंत खराब स्थिति 50% से कम पाई गई । इसे लेकर निर्देश दिया गया कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति के पूर्व शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करना सुनिश्चित करें बैठक में पूर्व से लंबित पुरानी योजनाएं यथा डोभा, पोटो हो खेल मैदान,आंगनवाड़ी केंद्र भवन निर्माण में यथाशीघ्र कार्य करते हुए पूर्ण करने का निर्देश दिया गया । माफी पुस्तिका पंचायत वार संधारण को लेकर कनीय अभियंता के साथ समीक्षा की गई जिसमें मापी पुस्तिका एंट्री की स्थिति काफी खराब रहने को लेकर सुधार लाने का निर्देश दिया गया । जॉब कार्ड धारी मजदूरों का जिनका आधार एमआईएस में संधारण नहीं किया गया है वैसे मजदूरों का एक सप्ताह के अंदर आधार शत-प्रतिशत एंट्री कराने का निर्देश दिया गया । बैठक में आवास की समीक्षा के क्रम में लंबित सभी प्रधानमंत्री आवास एवं बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर आवास को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया । 15वें वित्त आयोग में टायर मद में प्राप्त राशि को जल्द से जल्द खत्म करने का निर्देश दिया गया मौके पर बैठक में बीपीओ रिजवान फारूकी, बीपीआरओ प्रशंजित मंडल,कनीय अभियंता सुजीत कुमार ,रंजित मंडल,सायिम अख्तर नीरज कुमार सहित पंचायत सचिव और रोजगार सेवक उपस्थित थे ।