राजकुमार भगत
पाकुड। मोहराबादी स्टेडियम राँची में मुख्यमंत्री आमंत्रण जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2022-23 पर्यटन, कला, संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड, रांची के द्वारा मोराबादी स्थित मैदान में आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में पाकुड़ की टीम ने 05-01 से धनबाद को किया पराजित गौरवपूर्ण जीत हासिल की है। गुरुवार को रोमांचक फाइनल मुकाबला धनबाद बनाम पाकुड़ के बीच खेला गया। जिसमें पाकुड़ की टीम 05-01 से धनबाद की टीम को पराजित किया।उक्त प्रतियोगिता में विजेता पाकुड़ टीम को 3,00000 लाख का चेक एवं खेल कीट देकर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
उपायुक्त श्री वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित, जिला खेल पदाधिकारी श्री राहुल कुमार, पाकुड़, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, जिला ओलंपिक संघ के सचिव सह पाकुड़ जिला फुटबॉल संघ के सचिव रणवीर सिंह, टीम प्रबंधक एम.डी शकील हक आदि ने बधाई दिया।

