कृष्णापुरी कॉलोनी में वारदात, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी
पाकुड़। नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी कॉलोनी में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। मकान मालिक अमित कुमार सिंह 8 नवंबर को अपनी दीदी के घर शिवनारायणपुर (बिहार) गए हुए थे। सोमवार को जब वे वापस लौटे और घर का ताला खोला, तो अंदर का नजारा देख दंग रह गए। कमरे का दरवाजा टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी, पलंग के दराज और ट्रंक सब खुले पड़े थे। घर में रखे करीब 5 भरी सोने के गहने, 25 भरी चांदी के आभूषण, टीवी और 1 लाख 10 हजार रुपए नकद चोरी हो चुके थे। पीड़ित ने बताया कि चोर चारदीवारी फांदकर अंदर घुसे थे और पीछे के गेट से सारा सामान लेकर फरार हो गए। अमित की पत्नी जूही सिंह ने बताया कि उन्होंने कुछ रुपए छुपाकर रखे थे, वो भी चोरों के हाथ लग गए। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों तक पहुंचा जा सके। फिलहाल नगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।













