Search

June 27, 2025 11:06 am

बच्चो को मिले अपने मातृ भाषा में शिक्षा और साथ मिले डिजिटल शिक्षा – बाबूधन मुर्मू

सतनाम सिंह

पाकुड़ सदर के नवीनगर पंचायत के पीपलजोड़ि गॉंव का पूर्व ज़िप अध्यक्ष सह राजमहल विधानसभा प्रभारी बाबूधन मुर्मू ने दौरा किया और वहां स्थित प्राथमिक विद्यालय पीपलजोड़ी में बच्चों से संबंधित पढ़ाई लिखाई जानकारी ली।

विद्यालय के प्रभारी प्रधान अध्यापक कपूर कुमार माल्टो ने विद्यालय के बच्चो के डिजिटल शिक्षा उपलब्ध करने हेतु बाबूधन मुर्मुजी से विद्यालय को कंप्यूटर उपलब्ध करने के लिए ज्ञापन सोपा जिसपर मुर्मुजी ने जल्द करवाई का भरोसा दिया ।मरमुजी विद्यलय के बच्चो से एक एक कर बाते किया और सबों को मन लगा के पढाई करने को कहा और साथ ही भारत सरकार द्वारा उपलब्ध मिड डे माल एवं स्वयं योजना की जानकारी दिया ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर