रिपोर्ट–धीरेन साहा
दिसंबर माह में लगातार बढ़ रही ठंड से बचने के लिए लोगो ने कई तरह की तकनीक अपनाई जिस में……
- लोगो ने एक की जगह दो –दो स्वेटर को अपनाया
- मोटे मोटे, उच्चतम कीमत की रजाई का यूज किया इत्यादि..
फिर भी इन चीजों से ठंड कम न हुई तो लोगो ने अपना अंतिम सहारा जलती आग को अपनाया जिसके सामने बैठ कर लोग ठंड दूर करने के लिए मजबूर है। क्योंकि गरीब व्यक्ति के पास न ही ठंड से बचने के लिए हिटर है और न ही अमीरों के जैसा कोई दूसरा साधन है। वो लोग दिन में दो बार सुबह और शाम को सुखी लकड़ी को तोड़, उस पर आग जलाकर तथा उस के सामने बैठकर ही यू ही हस्ते –हस्ते ठंड की गुजारा कर जाते है।
ठंड से बचने का तरीका…….
- ठंडी पानी से बचे, पीने में सिर्फ गर्म पानी का उपयोग करे।
- स्नान भी गर्म पानी से करे
- पौष्टिक भोजन करें
- स्वच्छता का ध्यान रखें