**
संवाददाता
साहेबगंज/बरहेट प्रखंड क्षेत्र के बरहेट उत्तरी भाग के पुरानी पंचायत भवन भारतीय स्टेट बैंक मेरा गांव मेरा बैंक 2.0 के तहत एक दिवसीय संध्या शिविर लगाया गया ।जिसमें कृषि ऋण तथा नवीनीकरण, एसजी खाता, एवं कृषि लोन, व्यक्तिगत ऋण, कार लोन, मुद्रा लोन, बीमा सेवाएं पीएम एसबीवाई, पीएमजेजेवाई, नया खाता , पीपीएफ सुकन्या इत्यादि , व लोन समाधान हेतु उपस्थित लोगों को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। इसके पूर्व बरहेट एसबीआई शाखा प्रबंधक सुबोध कुमार साह, आर बी ओ पाकुड़ शाखा रसीद इकबाल एवं बरहेट उत्तरी भाग के मुखिया सेलिना हंसदा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।शाखा प्रबंधक सुबोध कुमार साह ने बताया कि कृषि लोन काम आप से संबंधित जानकारी दिए एवं आर बी ओ पाकुड़ शाखा के रशीद इकबाल ने बताया कि बच्चियों को शाखा में खाता खुलवाने में क्या कठिनाई होती हो, उन सभी को समाधान एवं नया खाता खुलवाने प्रक्रिया बताया। साथ में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक बसारत अंसारी चंदन भगत का भी योगदान रहा।मौके पर उत्तरी भाग के मुखिया सेलिना हांसदा यंग फ्रेंड क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद आजाद पंचायत समिति सदस्य श्यामसुंदर पंडित, गणेश पंडित, उप मुखिया के प्रतिनिधि शाहनवाज आलम, दक्षिणी भाग उप मुखिया शकूर अंसारी, सिकंदर आलम, साह आलम साथ कई दर्जन लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट न्यूज़
महेशपुर में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के बाद सीआईएसएफ जवानों को थानेदार ने किया सम्मानित
November 21, 2024
9:57 pm
लूटपाट की नियत से नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात के द्वारा वृद्ध महिला को जलाकर की गई हत्या।
November 21, 2024
9:56 pm
जमीन विवाद को लेकर थाना में दो अलग अलग मामला दर्ज।
November 21, 2024
6:58 pm
यूथ चैरिटी की तरफ से शमीम अख्तर ने पीड़ित व्यक्ति को किया रक्तदान
November 21, 2024
6:57 pm