Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 1:59 am

Search
Close this search box.

बिजली चोरी मामले में दस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज


संवाददाता

साहिबगंज/बोरियो थाना क्षेत्र मे बुधवार को साहिबगंज विद्युत प्रमंडल के अधिकारीयों द्वारा एक टीम गठित कर बिजली उर्जा चोरी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया। छपेमारी के दौरान दस व्यक्ति को विद्युत ऊर्जा चोरी करते पकड़ा गया है जिसमें कन्हाई हरिजन पिता सारो हरिजन, जितेन हरिजन पिता किशन हरिजन, पिंटू सिंह पिता सुशील कुमार सिंह, अख्तर अंसारी पिता तेजाबुद्दीन अंसारी, अमजद अंसारी पिता लियाकत अंसारी, अनूप हरिजन पिता नेपाल हरिजन, अनंत हरिजन पिता कमल हरिजन, कल्लू हरिजन पिता भरत हरिजन सभी ग्राम हरिजन टोला बोरियो एवं अरविंद पंडित पिता कालू पंडित, नंद प्रसाद साह पिता शिवनारायण ग्राम बोरियो बाजार निवासी व्यक्ति शामिल है। जिसके विरुद्ध बिजली कनीय अभियंता सुरजीत उपाध्याय द्धारा बोरियो थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है साथ ही सभी व्यक्ति पर क्षतिपूर्ति जुर्माना भी लगाया गया है जानकारी देते हुए जेई सुरजीत उपाध्याय ने बताया कि इस तरह की कार्यवाही लगातार चलता रहेगा। बकाया विद्युत बिल का समय पर भुगतान करें और बिना विद्युत कनेक्शन का विद्युत ऊर्जा उपयोग नहीं करें अन्यथा पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ जुर्माना भी देना होगा।‌ छापेमारी के दौरान विद्युत विभाग के एसडीओ प्रदीप कुमार राय, जेई सुरजीत उपाध्याय, जेई दीपक कुमार सिंह, विद्युत विभाग के कर्मी भागीरथ रजवार, रतन कुमार यादव उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर