बजरंग पंडित
पाकुड। जिला प्रशासन के नेतृत्व में अमड़ापाड़ा पचुवाड़ा नॉर्थ कोल ब्लॉक के द्वारा सोमवार को प्रखंड के उच्च विद्यालय की मैदान में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। निःशुल्क मेडिकल शिविर का उद्घाटन राजमहल सांसद विजय हांसदा, उपायुक्त वरुण रंजन, सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, बीजीआर एवं पीसीपीएल एमडीओ रोहित रेड्डी, सांसद प्रतिनिधि श्री श्याम यादव, विशेष कार्य पदाधिकारी श्री विकास कुमार त्रिवेदी ने दीप प्रज्वलित कर मेडिकल कैंप का उद्घाटन किया।सांसद विजय हांसदा ने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्यक्रम विस्थापितों के लिए और प्रभावितों के लिए लगातार आयोजित होता रहेगा, लोगों को इसका लाभ मिले हम इसके लिए प्रयासरत है। आगे चलकर और भी वृहद पैमाने पर मेडिकल कैंप का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री खुद इस इलाके के लिए स्वास्थ्य को बेहतर करने के लेकर गंभीर हैं, और वह लिट्टीपाड़ा में ट्रामा सेंटर खोलने की दिशा में प्रयासरत है।
उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि जिला प्रशासन के मार्गदर्शन से मेसर्स बीजीआर माइनिंग एंड इंफ्रा लिमिटेड ने सीएसआर के तहत मेडिकल शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों का नेत्र, दंत चिकित्सा, बाल रोग विशेषज्ञ, कार्डिएक, त्वचा और कुष्ठ रोग, ईएनटी, पैथोलॉजी इलाज का जाँच कर उपस्थित लोगों को दवा दिया जायेगा। उपायुक्त ने कहा कि आज बाहर से स्पेशलिस्ट डॉक्टर को आमलोगों को ट्रीटमेंट के लिए बुलाया गया है। हमारे जिले में सबसे बड़ी समस्या विशेषज्ञ चिकित्सक का है। इस कमी को कैसे दूर किया जाए, इस पर जिला प्रशासन काम कर रही है। सिविल सर्जन की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग को सुदृढ़ किया जा रहा है। माननीय सांसद महोदय ने अपने सांसद निधि फंड से प्रयोगशाला पैथोलॉजी लैब का अधिष्ठापन कराने का कार्य सदर अस्पताल में किए है और आनेवाले समय में हमलोगों ने यह सुनिश्चित किया है कि हमारे जितने भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है उन सभी जगहों पर ब्लड सैंपल कलेक्शन एवं टेस्टिंग का काम किया जाएगा जिससे कि हमारे जो दूरस्थ क्षेत्रों से सदर अस्पताल या जिला मुख्यालय नहीं आना पड़े।मौके पर सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, प्रोजेक्ट मैनेजर पी बी शिवचन्द्र, वाइस प्रेसीडेंट अनिल रेड्डी, पीसीपीएल के वाइस प्रेसीडेंट वीएन गुर्रम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, अमड़ापाड़ा बीडीओ श्री देवेश त्रिवेदी एवं एसएमपीओ पवन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।