एस कुमार
महेशपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ग्वालपाड़ा व अमलागाछी विद्यालय का बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव तथा सीओ संजय कुमार सिंहा ने शुक्रवार को विद्यालय अवधि में निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, शौचालय, चारदीवारी, कक्षा की मरम्मती आदि का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने उपस्थित विद्यालय के प्रधान शिक्षक को बच्चों को अनुशासन के प्रति सचेत रहने तथा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की बात कही. साथ ही मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन
देने एवं निर्धारित तिथि पर तिथि भोज सह जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश दिया. साथ ही बच्चों को अनुशासन के साथ मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी. मौके पर बीपीआरओ प्रसेनजित मंडल, शिक्षक बकुल दास सहित अन्य मौजूद थे।





