Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 8:26 am

Search
Close this search box.

बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान गणित व अंग्रेजी प्रशिक्षण-पकुरिया प्रखंड



हेमंत हांसदा

पाकुड़िया संवाददाता प्रखंड में अंग्रेजी व गणित के प्रति रुचि पैदा करने व निपुण भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए चार दिन का शिक्षक प्रशिक्षण ( कार्यालय मुख्य शिक्षा अधिकारी पाकुड़िया ) में आयोजित किया गया। बच्चों मे गणित व अंग्रेजी के प्रति रुचि पैदा करने और शिक्षण को आसान बनाने के लिए विद्यालयों को अंग्रेजी व गणित के किट उपलब्ध कराई गई। इस अंग्रेज़ी व गणित किट के माध्यम से बच्चों को अंग्रेजी भाषा व गणित के वास्तविकता का ज्ञान कराया जायेगा। अंग्रेजी व गणित किट के माध्यम से बच्चे स्वयं करके सीखने का मौका मिलेगा। और गणित के प्रति समझ बढेगी। यह शिक्षण किट शिक्षक को शिक्षण कार्य को आसान बनाने के लिए सम्पर्क स्मार्ट शाला एप भी डाऊनलोड कराया गया, किट्स के माध्यम से सही क्रम, और सही ढंग से पढ़ना और पढ़ाना आसान होता है। जिसके माध्यम से शिक्षक अपने शिक्षण कार्य मे नये-नये नवाचार का प्रयोग कर बच्चों के सीखने के स्तर को बढ़ाने में मदद साबित होगा। इस प्रशिक्षण में प्रोग्राम कोआर्डिनेटर अरविन्द कुमार यादव व प्रशिक्षक , नागेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार यादव,उत्पल कुमार,इबरार आलम, दिलिप ने प्रशिक्षण दिया। और इस प्रशिक्षण में उपस्थित सभी शिक्षकों ने कहा कि सम्पर्क फ़ाउडेशन के द्वारा दिए गये टी एल एम का प्रयोग कर निपुण भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने मे अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर