पाकुड़िया-महेशपुर मुख्य पीडब्ल्यूडी सड़क पर शुक्रवार को एक बड़ी दुर्घटना घटित हुई। महेशपुर की ओर जा रहे एक बाइक सवार की मोटरसाइकिल डूमरसोल के पास बने अवांछित सड़क ब्रेकर पर असंतुलित हो गई, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल व्यक्ति की पहचान पश्चिम बंगाल के बर्दमान जिले के आसनसोल रेलपाड़ा निवासी सादाब रसीद (38 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पाकुड़िया पहुंचाया। स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भरत भूषण भगत एवं डॉ. मंजर आलम ने उनका प्राथमिक उपचार किया। डॉ. मंजर के अनुसार, दुर्घटना में सादाब रसीद का दायां पैर टूट गया है और दाहिने हाथ में भी गंभीर चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु उसे उच्च चिकित्सा केंद्र में रेफर कर दिया गया है।
