कार्यकताओं ने जताई नाराजगी,कहा जोड़ने की नही तोड़ने की हो रही है कोशिश
तीनपहाड़
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद में हुए बदलाव के बाद युवा कांग्रेस पार्टी के खेमे को बीते दिनों तीनपहाड़ क्षेत्र में हुई भारत जोड़ो यात्रा से दरकिनार कर दिया गया इसको लेकर तीनपहाड़ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ में खासी नाराजगी दिखाई दे रही है।इस संदर्भ में युवा कांग्रेस के जिला सचिव सनाउल्लाह अंसारी ने कहा की बीते गुरुवार को तीनपहाड़ क्षेत्र मे भारत जोड़ो यात्रा निकली गयी थी लेकिन इस यात्रा की जानकारी किसी ने भी तीनपहाड़ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को देना जरूरी नहीं समझा इससे प्रतीत होता है की पार्टी के प्रति ईमानदारी पूर्वक कार्य करने से अपने ही लोग इसे तोड़ने में लग जाते है इस तरह से हम पार्टी कार्यकर्ताओं की अवहेलना किए जाने की मैं कड़ी शब्दो में निंदा करता हूं।यह भारत जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि तीनपहाड़ कांग्रेस तोड़ो यात्रा निकाली गई थी ताकि तीनपहाड़ मे कॉग्रेस का जनाधार कमजोर हो लेकिन हम कार्यकर्ता ये कभी होने नही देंगे तीनपहाड़ में कई ऐसे भी है जो मौका देख पाला बदलने में माहिर है वैसे लोग भीतर घात वाली राजनीति कर रहे है लेकिन वे अपने मंसूबों में कभी कामयाब नही हो पाएंगे।
साथ ही उन्होंने कहा की तीनपहाड़ मे 2009 से युवा कांग्रेस के गठन के बाद हम सभी की मेहनत से युवा कांग्रेस मजबूत हुआ है और आगे भी और अधिक मजबूत स्थिति में रहेगी राहुल गांधी जी का पैगाम जन जन तक पहुंचाने का काम आगे भी की है और करती रहेगी।लेकिन कुछ वैसे बागड़ बिल्ले है जो तीनपहाड़ में युवा कांग्रेस को खत्म करने की कोशिश करते हुए युवाओं के उत्साह को कम करने की कोशिश में लगे है लेकिन ऐसा कभी मुमकिन नहीं होगा।