हेमंत हांसदा
पाकुड़िया संवाददाता पाकुड़िया प्रखंड स्थित भारतीय जनता पार्टी प्रखंड कार्यालय में शनिवार को एक बैठक भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी की गरिमामय उपस्थिति में ज़िलाध्यक्ष अमृत पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुई।कार्यक्रम का मुख्य विषय प्रत्येक महीने की अंतिम रविवार को होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “मन की बात” कार्यक्रम को महेशपुर विधानसभा के महेशपुर, वीरकिट्टी, कैराछत्तर, पाकुड़िया समेत प्रत्येक चारों मंडल के 308 बूथों पर सफलतापूर्वक संपन्न करने को लेकर था।इस अवसर पर अपना वक्तव्य देते हुये किसलय तिवारी ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं, नेताओं, मंडल अध्यक्षों से आह्वान किया कि यह पूर्णतः सुनिश्चित करना है कि भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता मन की बात कार्यक्रम की सफलता को लेकर प्रयासरत हो जायें तथा समाज के लोगों को भी इससे जोड़ें।मन की बात कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है और इस कार्यक्रम के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत सार्थक और महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश देते हैं इसलिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाना हर भाजपा कार्यकर्ता की ज़िम्मेदारी है।कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष तपन मंडल ने किया।इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक मिस्त्री सोरेन, सुफल मरांडी , जिला महामंत्री शीलारानी हेम्ब्रम,बाबूधन मुर्मू, अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दानियल किस्कू, भाजयुमो ज़िला अध्यक्ष जयसेन बेसरा, बृज मोहन चौबे, हृदानंद भगत, गोपाल राय, योगेश टूडू, साधन ठाकुर, दीपक साहा, विजय भगत, संजीव भगत सहित सभी मंडल अध्यक्ष एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।