मृत्युंजय कुमार
पाकुड़िया ( ए सँ ) पाकुड़िया बाजार स्थित उषा देवी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय प्रांगण में गुरुवार को देश के महान गणितज्ञ श्री रामानुजन जी की जयंती के शुभ अवसर पर विद्यालय के भैया बहनों द्वारा गणित दौड़ क्विज प्रतियोगिता का कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में कक्षा द्वितीय से कक्षा सप्तम वर्ग तक के भैया बहनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। गणित दौड़ के कार्यक्रम में जो जो भैया बहन प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं उन्हें प्रधानाचार्य द्वारा वार्षिक परीक्षा फल पत्रक वितरण के समय पुरस्कृत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सभी आचार्य जी दीदी जी एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे ।

