Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 7:49 pm

Search
Close this search box.

महिला स्वावलंबी तीन दिवसीय प्रशिक्षण समापन

राजकुमार भगत

पाकुड़। शनिवार को झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी,पाकुड़ सदर के सौजन्य से नवीनगर संकुल स्तरीय महिला प्राथमिक स्वावलंबी सहयोग समिति लिमिटेड के पदाधिकारियों, कार्यकारणी सदस्य तथा सम्बंधित लेखापाल का नसीपुर पुराना पंचायत भवन में वार्षिक कार्ययोजना का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षक लखीचंद्र एवं रेखा देवी के द्वारा संस्था को बेहतर ढंग से चलाने के लिए आवश्यक तत्त्व, संकुल संगठन एवं उसका पोषण,ग्राम संगठन का वार्षिक कार्य योजना बनाने का तरीका, बचत बढ़ाने,शत प्रतिशत ऋण वापसी, सभी सखी मंडल, ग्राम संगठन एवं संकुल संगठन का ग्रेडिंग एवं ऑडिट,ऋण लेने वाले सदस्यों का संख्या में वृद्धि करना, छुटे हुए सदस्यो को सखी मंडल से जोड़ने एवं लोकोस इंट्री के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। मौके पर बी पी एम मो फैज आलम,बीएपी सबिना यास्मीन, पीआरपी स्वजीत सरकार, सामुदायिक समन्वयक संचय दीक्षित, लेखापाल हबीबुल रहमान तथा चेंगाडांगा, नसीपुर, सितापहाडी,नवीनगर,किस्मत कदमसार,उदयनारायणपुर,झिकरहट्टी पूर्वी तथा पश्चिमी पंचायतो के ग्राम संगठन के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर