महुआ और अवैध शराब बनाने वालों पर की गई करवाई,हजारों लीटर शराब को किया गया नष्ट
रिपोर्ट–धीरेन साहा
महेशपुर(पाकुड़) :– प्रखंड महेशपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि ने आज महुआ और देशी शराब बनाने वालों पर चलाया जोरदार अभियान,अवैध शराब बनाने वालों में पुलिस की करवाई से मचा हड़कंप,पुलिस के द्वारा सिमपुर तथा तुलसीपुर गांव में भारी मात्रा में अवैध महुआ दारू का बिनिषटीकरण किया गया है।






