इकबाल हुसैन
स्कूली बच्चों के द्वारा झांकी भी निकाला गया
जिले के महेशपुर प्रखंड के विभिन्न जगहों पर गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रखंड के विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों एवं पार्टी कार्यालय में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। 26 जनवरी की अहले सुबह सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों और पार्टी कर्यालय में तिरंगा झंडा शान से फहराया गया। प्रखंड मुख्यालय में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवनीत एंथोनी हेंब्रम, प्रमुख शुभ लक्ष्मी मुर्मू, झामुमो पार्टी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां,प्लस टू उच्च विद्यालय गढ़बाड़ी ,मध्य विद्यालय रामपुर में प्रधानाध्यापक ब्यूटी बीबी, इंडियन गैस एजेंसी के हेमंत दत्ता,महेशपुर थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि,सहित कई पंचायत भवन में मुखियाओ ने झंडोतोलन किया। दूसरी ओर महेशपुर प्रखंड मुख्यालय के हाटपाडा स्थित ऑक्सफोर्ड ऋषि मिशन एकेडमी के छात्र छात्राओं ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर में भव्य झांकी निकाला । छात्रों ने भारत माता, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, वीर सिपाही , सिंदो कांन्हू की झांकी प्रस्तुत किया । झांकी स्कूल परिसर से निकलकर हाटपाडा , बैंक रोड़, अंबेडकर चोंक, डाकबंगला मोड़ होते हुए समाप्त किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्र कल्यान समिति झारखंड के केन्द्रिय सचीव मनोज कुमार उपस्थित थे । वहीं प्रखंड के सभी पंचायत सचिवालयों, बैंक परिसर व झामुमो पार्टी कार्यालय आदि में भी गणतंत्र दिवस के मौके पर शान से तिरंगे फहराया गया।