इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड के शाहरग्राम पंचायत के भाई भाई बिंदास क्लब खड़ीबाड़ी के और से तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सिज्जा घुटु वनम लतारटोला के बीच हुआ जिसमें पेलेन्टी में सीज्जा घुटु 3 एवं लतारटोला 2 पर पराजित कर दिया । वही सिज्जा घुटू टीम को मुख्य अतिथिओ के द्वारा विजेता 20 हजार रुपए नगद एवं उपविजेता लतारटोला टीम को 15 हजार रुपए नगद पुरस्कार देकर पुरुस्कृत किया। दूसरी ओर महेशपुर प्रखंड के भेटटोला पंचायत के बाबा तिलका मांझी क्लब तारापुर की
ओर से दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला का अयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां एवं सचिव माइकल मुर्मू, जिला संगठन सचिव कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम, उपाध्यक्ष रुहूल अमीन,संतोष हेंब्रम एवं पंचायत मुखिया राजू मुर्मू सहित दर्जनों झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित हुए । फाइनल मैच एफसी मतकम भूटू वनम एफसी दतय के बीच खेला गया । वही पेलेंटी में एफसी मतकम घुटु ने 1 गोल से एफसी दतय को पराजित किया । वही मुख्य अतिथिओ के द्वारा खेल में विजेता टीम को 30 हजार रुपए नगद एवं उपविजेता टीम को 20 हजार रूपए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । मौके पर जिला संगठन सचिव कुणाल अलफ्रेड हेंब्रम ने खिलाडियों को संबोधन में बताया की झारखंड में फुटबाल को एक अहम खेल के रूप देखा जाता है इसलिए पूरे जोर सोर से छेत्र में फुटबॉल टूर्नामेंट में हम सभी पहुंच कर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते है । सभी खिलाड़ियों को आगे और भी बेहतर तरीके से मेहनत करने की बात कही । मौके पर जिप सदस्य समसुन मुर्मू ने खड़ीबाड़ी फुटबॉल मैदान में कहा कि खेल से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक रूप से भी स्वस्थ व विकसित होता है। उन्होंने खेल को एकता का प्रतीक बताते हुए सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आयोजक कमेटी को इस तरह के आयोजन कराने के लिए बधाई दी ताकि ग्रामीण स्तर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को और निखार सके। वे खेल को अपने कैरियर के रूप में चुने ताकि आगे चलकर न सिर्फ राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल कर देश, राज्य और अपने जिले का नाम रोशन कर सकें।
मौके पर कालिदास सोरेन,होपना सोरेन,समिति सावित्री सोरेन,सुजाता हेंब्रम,भीम सोरेन एवं खेल कमिटी के अध्यक्ष सचिव सहित हजारों संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।