Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 2:06 am

Search
Close this search box.

महेशपुर में एक टेन्ट हाउस वाले के कब्जे में आंगनबाड़ी केंद्र, सेविका के घर पर चलता है केंद्र

अशोक कुमार शर्मा

पाकुड़: जिले के महेशपुर प्रखंड़ मुख्यालय के अंम्बेडकर चौक स्थित तीन चार साल पहले बना आंगनबाड़ी केंद्र अपने निर्माण काल से ही स्थानीय एक टेन्ट हाउस वाले के
कब्जे में है ।जब से इसका निर्माण हुआ है तब से इस केंद्र से बच्चों को जो लाभ मिलना चाहिए था नहीं मिला है।यह आंगनबाड़ी केंद्र प्रखंड़ प्रखंड़ मुख्यालय के बागतीपाडा़ केंद्र के नाम पर बना है। सूत्र की मानी जाय तो इस केंद्र को टेन्ट हाउस वाले ने किराए पर ले रखा है।दूसरी दृष्टिकोण से देखा जाय तो जिस जगह इस केंद्र का निर्माण हुआ है वहां किसी भी प्रकार से इस केंद्र का निर्माण किया जाना केवल और केवल कमीशन खोरी के लिए यहां सरकारी राशि की किस प्रकार दुरुप्योग की गयी है ।जांच के बाद ही इससे पर्दा उठेगा।जिस आंगनबाड़ी केंद्र के नाम पर यहां केंद्र का निर्माण हुआ है उस केंद्र के सेविका से पुछने से वे कहती है कि उस केंद्र का निर्माण बागतीपाड़ा के लिए ही हुआ है पर उस केंद्र में कौन लाभूक अपने छोटे छोटे बच्चों को वहां भेजेगे वहां तो चौबिसों घंटा सैकड़ों छोटी बड़ी बाहनों का आना जाना लगा रहता है यदि कोई हादशा हो जाय तो कौन जिम्मेंदार होगा ।मैं खिचड़ी सेंटर जहां चलाती थी वहीं चलाती हुं यानि अपने घर पर ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर