Search

October 15, 2025 8:22 pm

महेशपुर मे धूम धाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

इकबाल हुसैन

पाकुड़ /महेशपुर :- झामुमो प्रखंड कार्यालय महेशपुर मे बुधवार को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया . इस अवसर पर जीप अध्यक्ष जुली खिष्टमनी हेमब्रॉम,देविधन टुडू,प्रमुख शुभलक्ष्मी मुर्मू,प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियाँ,बीस सूत्री अध्यक्ष अब्दुल बदुदु सचिव माइकल मुर्मू सहित कई लोग शामिल रहे.इस मौक़े कर झामुमो प्रखंड कार्यालय मे आदिवासी महिलाओ ने परम्परिक गीत गाकर सभी अतिथिओ का सत्कार किया साथ ही आदिवासी नित्या के साथ नाच गान गाकर आदिवसी दिवस मनाया.झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां ने सभा को संबोधित करते हुए आदिवासी भाई बहनों को आदिवासी विश्व दिवस की हार्दिक बधाई दिया और कहा कि सब आदिवासी एक होकर एकता का परिचय देना होगा. झामुमो प्रखंड उपाध्यक्ष जेम्स सुशील हेमब्रॉम ने बताया की मणिपुर की घटना से हम सब मर्माहत हैं, परंतु ऐसी साजिश करने वाले लोगों को हम कते बर्दाश्त नहीं करेंगे, और उन्हें माफ नहीं किया जाएगा.हजारों हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के भाई बहन उपस्थित थे.रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सभी लोगों ने एक दूसरे को बधाई देकर आदिवासी विश्व दिवस की मुबारकबाद दिया.प्रखंड कार्यालय से अम्बेडकर चौक तक रैली भी निकला गया. जहाँ पहुंचकर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर कि प्रतिमा पर बारी बारी से सभी ने माल्यार्पण किया. मणिपुर में आदिवासियों के साथ जो दुष्ट व्यवहार हुई है, और कई लोगों की जान गई है. इस घटना को याद करते हुए दुख व्यक्त किया गया। साथी ही साथ 2 मिनट का मौन भी रखा गया.इस मौक़े पर जीप अध्यक्ष जुली खिस्टमनी हेमब्रॉम ने अपने सम्बोधन मे बताया की मूल निवासी आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व के आदिवासी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। यह घटना उन उपलब्धियों और योगदानों को भी स्वीकार करती है जो आदिवासी लोग पर्यावरण संरक्षण जैसे विश्व के मुद्दों को बेहतर बनाने के लिए करते हैं। यह पहली बार संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा दिसंबर 1994 में घोषित किया गया था, 1982 में मानव अधिकारों के संवर्धन और संरक्षण पर संयुक्त राष्ट्र कार्य समूह की मूलनिवासी आबादी पर संयुक्त राष्ट्र कार्य समूह की पहली बैठक का दिन खासकर, इसे झारखण्ड के आदिवासियों द्वारा धूम धाम से मनाया जाता है, जिसमें रास्तों पर रैली निकाली और मंच में झामाझम कार्यक्रम मनाया जाता है. इस अवसर पर देविधान टुडू,जेम्स सुशील हेमब्रॉम,कुणाल अलफ्रेंड हेमब्रॉम,सचिव माइकल मुर्मू उपाध्यक्ष रुहुल अमीन,पप्पू अंसारी, पोलतू शेख गाजी मण्डल, मलेक शेख, प्रवक्ता इक़बाल हुसैन, अनीता मरांडी, बिनीता मरांडी,निर्मला मुर्मू सहित झामुमो के सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.

IMG 20230809 WA0054 1
IMG 20230809 WA0055
IMG 20230809 WA0053
IMG 20230809 WA0057
IMG 20230809 WA0056

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर