Search

October 27, 2025 10:17 am

महेशपुर विधायक जिला फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के बैठक में हुए शामिल

 

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड अंतर्गत एसकेएम सिलापुर कॉलेज में रविवार को जिला फेयर प्राइज एसोसियेशन पाकुड़ के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में महेशपुर विधायक प्रो० स्टीफन मरांडी शामिल हुए एवं सभी डीलार द्वारा अपने अपने समस्याओ के रखा जिसमे एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल सलाम ने बताया की सरकार के द्वारा हरा राशन कार्ड का चावल उपलब्ध कराने की भी बाते कही ,आदि कई तरह के नए नियम लागू किए जाने पर समस्याएं उत्पन हो गया है । विधायक के समक्ष सभी समस्याओं को रखा । विधायक ने समयाओ का समाधान किए जाने की आश्वासन दिया ।
मौके पर पिंकू शेख,कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम,रुहुल अमीन,अब्दुल वादुदू,नसीम अहमद समेत दर्जनों झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2023 01 29 at 6.18.31 PM

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर