Search

July 2, 2025 4:17 am

मानवाधिकार पर कार्यक्रम का आयोजन की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना के पाठ से किया गया।

अविनाश मंडल

पाकुड़। यूनाइटेड मिल्ली फोरम पाकुड़ इकाई के द्वारा कशीला मोड के पास आजाद पब्लिक स्कूल परिसर में मानवाधिकार पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना के पाठ से किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रांची से आए फोरम के प्रदेश महासचिव अफजल अनीस ने कहा कि राष्‍ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम का उद्देश्‍य लोगों को सस्‍ती दर पर पर्याप्‍त मात्रा में उत्‍तम खाद्यान्‍न उपलब्ध कराना है ताकि उन्हें खाद्य एवं पोषण सुरक्षा मिले और वे सम्‍मान के साथ जीवन जी सके लेकिन झारखंड में देखा जा रहा है कि पिछले तीन चार महीने से ग्रीन कार्ड के लाभुकों को राशन नहीं मिल पा रहा है। प्राथमिक परिवार को प्रधान मंत्री कल्याण राहत कोष का अतिरिक्त राशन नहीं मिल पा रहा है। अधिकतर स्थानों पर बड़े पैमाने में डीलर द्वारा भ्रष्टाचार का मामला देखने को मिलता है। शिकायत कहां करे इसकी जानकारी या तो लाभुक को नहीं होती या वह डरते हैं कि कहीं डीलर उनका राशन रद्द नहीं करा दे। जबतक लोग जागरूक नहीं होंगे जन वितरण प्रणाली में जो भ्रष्टाचार है उस पर अंकुश नहीं लगा सकते। कार्यक्रम में अल्पसंख्यकों पर शिक्षा के मौलिक अधिकार पर अमन प्रयास के संयोजक प्रवीर पीटर ने,इस्लाम में शिक्षा का महत्व पर वेल्फेयर ट्रस्ट के संपादक मास्टर अशरफ,मनरेगा,आंगनबाड़ी,मध्याह्न भोजन के सोसल ऑडिट पर अनंत कुमार मंडल,कानूनी रूप से नागरिकों के अधिकार पर एपीसीआर के राज्य सचिव जियाउल्लह, एफ आई आर पर यू.एम.एफ. के सह सचिव एडवोकेट मिन्हाज अख्तर ने अपनी बात रखी।
स्वागत मो हैदर,धन्यवाद ज्ञापन मुबारक हुसैन ने तथा संचालन फोरम के जिला संयोजक मुजफ्फर हुसैन ने किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर