.
इकबाल हुसैन
पाकुड़/महेशपुर प्रखंड के सिराजपुर गांव में तीन लोगों द्वारा मिलकर एक व्यक्ति को जान मारने की नीयत से लाठी-डंडे एवं लोहे के रॉड से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने तथा रुपए ले लेने का मामला सामने आया। वादी साकीरउद्दीन शेख सिराजपुर गांव निवासी ने महेशपुर थाने में लिखित आवेदन दिया। आवेदन में उल्लेख किया वादी ने उल्लेख किया कि वह 3 जनवरी को रात करीब 8:00 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल से महेशपुर से घर लौट रहा था। जैसे ही अपने गांव सिराजपुर में नवीयत शेख के घर के पास पहुंचा तो नवीयत शेख, बादशाह शेख, मिशन शेख सिराजपुर गांव निवासी बीच रास्ते में लोहे का रॉड एवं लाठी लेकर खड़े था। जिसने गाली-गलौज करते हुए रोक लिया और तीनों मिलकर जान मारने की नीयत से लोहे का रॉड एवं लाठी से मारने लगे। जिससे वादी के सिर में एवं पूरे शरीर में काफी चोट लगी है। जब वह सड़क पर गिर गया तो सभी मिलकर उसके पास मौजूद 50 हजार रुपए ले लिया। तब तक गांव के लोग जमा होने लगे तो सभी लोग भाग गए। वादी के लिखित आवेदन के आधार पर महेशपुर थाने में उपरोक्त तीनों नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
