मृत्युंजय कुमार
पाकुड़िया संवाददाता पाकुड़िया राजकीयकृत उच्च विद्यालय प्रांगण में गुरुवार को मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के 18 पंचायतों के टीम के द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता खेला गया। फाइनल फुटबॉल प्रतियोगिता में वीडिओ मनोज कुमार एवं प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी ने फुटबॉल को किक मारकर फाइनल प्रतियोगिता का आगाज किया जिसमें फाइनल में पंचायत लागडुम को हराकर बड़ासिंहपुर विजेता रहे। विजेता टीम को प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार एवं उपविजेता टीम को प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी ने मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मौके पर प्रखंड के 18 पंचायतों के मुखिया और टीम के सदस्य एवं पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।






