प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा/मेरी माटी मेरा देश अभियान को सफल बनाने को लेकर बीडीओ संजय कुमार ने बुधवार को प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक पंचायत का दौरा कर चयनित स्थल पर किए जा रहे कार्यो का जायजा लिया।उन्होंने बड़ाघाघरी, सोनाधानी, जोरडीहा सहित अन्य पंचायत का दौरा कर कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इससे पूर्व उन्होंने सभी प्रखंड कर्मियों को अपने कार्यालय कक्ष में बुला कर कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत प्रत्येक गांव में शहीदों के सम्मान में शिलाफ्लकम बनाई जाएगी, उन पर गांव के सभी वीर शहीदों के नाम अंकित किए जाएंगे, जिससे युवा पीढी को नई प्रेरणा मिलेगी। प्रत्येक पंचायत के एक गांव में चिह्नित स्थानों पर अमृत वाटिका भी बनाई जाएंगी, जिनमें 75 पौधे रोपित किए जाएंगे।इसको लेकर सभी पंचायतों को पौधे उपलब्ध करा दिया गया है। बताया अमृत वाटिका में क्षेत्र एवं गांव के स्वतंत्रता सेनानियों, वीरों, और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पौधे रोपित किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर उक्त स्थल पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए तिरंगा फहराया जाएगा।मौके पर केसी दास, नैयर आलम ,प्रकाश साहा सहित अन्य उपस्थित थे।