अब्दुल अंसारी
राष्ट्रगान के साथ तिरंगा झंडा ध्वजारोहण किया गया एवं वीर शहीदों के सम्मान में शिलापट लगाया गया।
पाकुडिया गुरुवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पाकुडिया पंचायत के अंतर्गत पलियादाहा गांव के अमृत सरोवर तालाब के किनारे वीर शहीदों के सम्मान में शिलापट लगाया गया। तिरंगा झंडा का ध्वजारोहण किया गया तथा सामूहिक राष्ट्रगान का गायन किया गया। देश के एकता और अखंडता के लिए सभी लोगों ने शपथ लिया। पलियादाहा गांव के मुखिया ने मांझी थान की पवित्र मिट्टी और जल को कलश में रख कर पाकुड़िया प्रखंड BRP को सौंपा गया। वंदन वाटिका अभियान के कई फलदार, इमारती वृक्ष का पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पलियादाहा पंचायत की मुखिया , पंचायत सेवक, विजय भंडारी ,कांग्रेस जिला महासचिव सा लिट्टीपाड़ा प्रभारी युवा नेता दाऊद मरांडी, पलियादाहा गांव की ग्राम प्रधान मकु टुडू, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका एवं सेविकाएं और दर्जनों संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।