Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 2:02 am

Search
Close this search box.

मैनपाट महोत्सव में ऐश्वर्या के कथक ने दर्शकों का मन मोहा

विभिन्न नृत्यों के माध्यम से ऐश्वर्या ने तिलिस्मी समां बांध दिया

बिलासपुर, छत्तीसगढ़। ख्याति प्राप्त कला गुरु पंडित सुनील वैष्णव वासंती वैष्णव के निर्देशन में छत्तीसगढ़ शासन संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन सरगुजा द्वारा आयोजित प्रसिद्ध मैनपाट महोत्सव में ऐश्वर्या मेहता ने शिव स्तुति सहित अनेक प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोहा। ऐश्वर्या डीएवी पब्लिक स्कूल की छात्रा है और हाई कोर्ट अधिवक्ता नीरज मेहता और रश्मि मेहता की सुपुत्री है। ऐश्वर्या इससे पूर्व देशराज भिलाई कौशल महोत्सव रायपुर, जबलपुर, प्रणवम मधु गंजन बिलासपुर जैसे मंच में अपनी प्रस्तुति दे चुकी हैं। मैनपाट महोत्सव में उन्होंने पहली बार अपनी प्रस्तुति दी है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरु और माता-पिता को दिया है।ऐश्वर्या के गुरु पंडित सुनील वैष्णव और वासंती वैष्णव का कहना है कि राज्य में होने वाले ऐसे प्रतिष्ठित महोत्सव से स्थानीय कलाकारों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। साथ ही उनकी कला का विकास भी होता है जिससे शास्त्रीय कला की ओर युवा आगे बढ़ते हैं और अपने आप को कला की दिशा में स्थापित कर पाते हैं।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर