साहिबगंज संवाददाता
साहिबगंज:-स्थानीय मुक वधिर वान उडेन विद्यालय में अखिल भारतीय यादव महासभा की ओर से दिव्यांग बच्चों और उनके शिक्षक शिक्षिकाओं को गर्म वस्त्र, गर्म टोपी,खाद्य सामग्री प्रदान की गई।इस अवसर पर अखिल भारतीय यादव महासभा के सचिव रंजीत कुमार यादव और जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव बच्चों को सामान वितरित करते हुए बताया कि यादव महासभा का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच उसके अधिकारी को दिलाना है जो अपने अधिकार से वंचितहैं।हमारा कर्तव्य है हम समाज के वैसे तबके और खासकर बच्चों के बीच पहुंचे कार्य करें,जो सुविधाओं से दूर है उन्हें सुविधा उपलब्ध कराएं।दिव्यांग बच्चे हमारे समाज के अंग हैं और हम लोगों का कर्तव्य है कि हम ऐसे बच्चों को और उनके बीच कार्य करने वाले को समुचित सहयोग प्रदान करें।उन्होंने बताया कि इसी क्रम में आज स्थानीय दिव्यांग विद्यालय में बच्चों को हम लोग खाद्य सामग्री,गर्म कंबल और गर्म टोपी वितरण कर रहे हैं और यह सेवा का कार्य हमारा लगातार संचालित होगा।आने वाले समय में इन बच्चों के लिए हम लोग पठन-पाठन सामग्री भी उपलब्ध कराएंगे।इस अवसर पर कौशल्या ज्योति ट्रस्ट के डॉ सुरेंद्र नाथ तिवारी ने अखिल भारतीय यादव महासभा के सचिव रंजीत कुमार यादव और जिला अध्यक्ष दिनेश यादव को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य सिस्टर अंकिता,सिस्टम प्रतिभा,सिस्टर एलिना सिस्टर अस्मिता,दिवाकर यादव,विकास रंजन यादव,उमेश यादव,गिरजा यादव,ऋषि यादव,धर्मवीर यादव सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं कर्मचारी और कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।