Search

July 2, 2025 4:15 am

राधानगर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अवैध शराब की हो रही है ब्रिकी, प्रशासन रोक पाने में रही नाकाम

@जयराम मंडल

उधवा।राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तर बेगमगंज में खुलेआम अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के उत्तरी बेगमगंज का इलाका है,जहां रोजाना दूर दराज गांवों के सैकड़ो लोग देशी महुआ शराब पीने आते है। यह इलाका पूर्व में गंगा नदी एवं पश्चिम में बहियार के बीचों बीच उधवा – राधानगर आरईओ सड़क पर अवस्थित है। इस इलाके में रात के अंधेरे और दिन के उजाले में बेरोकटोक अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी किया जाता है।मिस्त्रीटोला के पश्चिम उधवा- राधानगर मुख्य सड़क किनारे आम बगीचे में एवं बेलमोड़ के उत्तर बहियार, बांसझाडी़,आम बगानों में दर्जनों लोग मचान एवं तंबू लगाकर अवैध शराब बेचते हुए देखें जा सकते हैं।इसके अलावे बेलमोड़,मिस्त्रीटोला,गोबरगाड़ी, काशीनाथटोला आदि गांवों में कुछ लोग घर पर भी शराब बेचते है। सड़क किनारे हो या आम बगीचे के अंदर साइकिल,मोटरसाइकिल आदि दर्जनों वाहन देखे जा सकते है। अवैध शराब तस्कर जिले के रांगा थाना क्षेत्र के दिग्घी, बरहरवा थाना क्षेत्र के रिसोड़ एवं अन्य आसपास के गांवों से आकर बेगमगंज के स्थानीय तथाकथित तस्कर को शराब देकर चले जाते हैं।फिर छोटे छोटे समूहों में बंटकर शराब बिक्रेता के पास पहुंचाते है।हांलाकि स्थानीय पुलिस के द्वारा समय समय पर छापेमारी भी किया जाता है, इसके बावजूद अवैध शराब के कारोबार धड़ल्ले से जारी है।अवैध शराब बेचने के पीछे समाज के कुछ असमाजिक तत्वों एवं बिचौलियों का संरक्षण प्राप्त है।जो बिना किसी डर भय के धड़ल्ले से अवैध कारोबार चला रहा है।

क्या कहते हैं स्थानीय लोग

जयदेव मंडल, उत्तम मंडल, सुकृति हजारी,उदय मंडल, विश्वजीत मंडल, उज्जवल घोष,समीर मंडल,अरूण मंडल, सहित अन्य का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब बिकने से परिवारिक कलह, एवं घरेलू हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही है।लोग बीमारी से ग्रस्त होकर असमयिक मौत को गले लगा रहे है।साथ ही सामाजिक सौहार्द व समाज में शांति बिगाड़ने में अहम भूमिका है। अवैध शराब ब्रिकी व तस्करी के मामले में उत्पाद विभाग एवं स्थानीय पुलिस अवैध शराब बिक्री रोकने में बिफल साबित हो रहा है।पुलिस के खुफिया तंत्र एवं रणनीतिक फेल है,जो अवैध शराब बिक्रेता तथा माफियाओं तक पहुंच पाने में नाकाम साबित हो रहें है।

कहां -कहां होती है अवैध शराब की बिक्री

राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तर बेगमगंज,के मिस्त्रीटोला,बेलमोड़, काशीनाथटोला,गोबरगाडी़, मोहनपुर,किस्टोपुर- फुदकीपुर बहियार व सड़क किनारे, उधवा पाकीजा मोड़ के आसपास ढाबों, घरों तथा कुछ नाश्ता के दुकानों, भुदेवटोला,फुदकीपुर, बाजारपाड़ा,बोतलुटोला,कठहलबाडी़ टावर के आसपास सहित अन्य इलाकों में देशी शराब की अवैध तरीके से ब्रिकी किया जाता है।

क्या है कानूनी प्रावधान

आईपीसी की धारा 273 में वर्णित लोक स्वास्थ्य क्षेम अपायकर वस्तुओं की बिक्री एवं हस्तारण अपराध माना गया है।इसके तहत अवैध शराब के बिक्री एवं हस्तारण यह एक संज्ञेय अपराध के श्रेणी में आता है। जिसमें छह महीने के सजा एवं 1000/- रुपए के जुर्माने वहीं झारखंड उत्पाद अधिनियम 1915 के विभिन्न धाराओं में संशोधन कर आजीवन कारावास या एक लाख रूपए से लेकर दो लाख रुपए तक का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया गया है।

क्या कहते है पदाधिकारी

अवैध शराब बिक्रेता के खिलाफ अविलंब छापेमारी कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी,पकड़े जाने पर जेल भेजा जायेगा।

यज्ञ नारायण तिवारी,एसडीपीओ राजमहल

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर