राजकुमार भगत
पाकुड़। रविवार को स्थानीय रानी ज्योतिर्मयी बालिका उच्च विद्यालय पाकुड़ में राष्ट्रीय साधन मेघा छात्रवृति परीक्षा 2023 कदाचार मुक्त संपन्न हुई। छात्रवृत्ति परीक्षा में कुल 225 आवंटित छात्र में 231 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 19 छात्र अनुपस्थित पाए गए । केंद्रा अधीक्षक मोहम्मद कौसर कबीर प्रधानाध्यापक रानी ज्योतिर्मयी बालिका उच्च विद्यालय ने कहा कि परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई । कहीं से किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है।जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती रजनी देवी ने परीक्षा केंद्र का जायजा लिया । वह पूरी तरह से संतुष्ट दिखी।
परीक्षा में दंडाधिकारी के रूप में कनीय अभियंता उज्जवल वर्मा पथ प्रमंडल पाकुड़ उपस्थित रहे