Search

July 2, 2025 4:18 am

रेबिका हत्याकांड के दोषी को फांसी की सजा और परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर निकाला कैंडल मार्च।

साहिबगंज। शहर के एलसी रोड स्थित जामा मस्जिद से पटेल चौक तक बुधवार की संध्या बोरियो में हुए रेबिका पहाड़िन की जघन्य हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया।इस कैंडल मार्च में मुख्य रूप से पूर्व नप उपाध्यक्ष अनवर अली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुर्शाद अली,सरफ़राज़ आलम एवं मो निजामुद्दीन शामिल हुए। रेबिका पहाड़िन की आत्मा की शांति के लिए, उसके हत्यारों को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के द्वारा फांसी की सजा की मांग एवं रेबिका के परिवार वालों सरकारी नौकरी के साथ मुआवजा की मांग को लेकर यह कैंडल मार्च शहर के एल सी रोड से होते हुए चौंक बाजार,गांधी रोड , विवेकानंद चौंक होते हुए पटेल चौंक पर पहुंचा। जहां पटेल चौंक पर कैंडल मार्च में शामिल सभी लोगों ने रेबिका पहाड़िन की आत्मा की शांति के एक मिनट का मौन व्रत रखा गया।उसके बाद कैंडल मार्च का समापन किया गया। मौके पर शशांक शेखर गुहा, नित्यानंद गुप्ता,रामानन्द साह,विनोद यादव,अख्तर अली,मो कलाम,अल्ताफ हुसैन,अनवर हुसैन, मो तिरु ,फ़रहत खानम, तरन्नुम निशा, मो चांद,मो रॉकी,मो फिरोज, नितेश ओझा, विनोद पांडे एवं दर्जनों लोग शामिल रहे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर