Search

July 31, 2025 4:17 pm

लाइफ सेवियर्स समूह के सक्रिय सदस्य सज्जाद अली ने रूमेला बीवी को रक्तदान कर की मदद

अविनाश मंडल

पाकुड़ सदर अस्पताल सोनाजोडी में इलाजरत रहसपुर निवासी रुमेला बीवी जो गर्भवती हैं। मरीज की हालत बेहद नाजुक होने के कारण शरीर में अत्यंत खून (एबी पॉजिटिव) की कमी है इसीलिए मरीज का इलाज संभव नहीं हो पा रहा था। जिसके चलते डॉक्टरों ने मरीज के परिजनों को रक्त चढ़ाने का निर्देश दिया। फिर मरीज के परिजनों ने रक्त की जरूरत के लिए लाइफ सेवियर्स समूह से संपर्क किया।और बहुत खोजबीन करने के बाद भी डोनर नहीं मिला। तो हमारे समूह के ही सक्रिय सदस्य सज्जाद अली मदद के लिए आगे आए और तुरंत ही रक्तदान करने के लिए राजी हो गए। और रक्त अधिकोष पहुंचकर रक्तदान किया। तभी जाके मरीज का इलाज संभव हो पाया।
रक्तदाता सज्जाद ने कहा कि रक्तदान करके मुझे बहुत खुशी महसूस हो रही है । और मैं आगे भी समय समय पर रक्तदान करते रहूंगा।और मरीज के परिजनों ने समूह का आभार प्रकट किया।मौके पर समूह के अध्यक्ष नाफिसुल आलाम, उपाध्यक्ष अबेदूल शेख,और रक्त अधिकोष के कर्मचारी नवीन कुमार एवं पीयूष जी मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand