लिट्टीपाड़ा, पाकुड़
प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा प्रखंड स्थित बांसजोड़ी के प्राथमिक विद्यालय पहुंचने के लिए सड़क नदारद हैं। जिस कारण शिक्षा ग्रहण कर रहे लगभग 80 छात्र छात्राएं खेत व पकडंडी के सहारे विद्यालय पहुंच रहे है। एक और सरकार पढ़ाई को लेकर बच्चों के प्रति कटिबद्ध हैं लेकिन जब विद्यालय तक सड़क न हो तो फिर बच्चे पूर्ण रूप से शिक्षा ग्रहण कैसे पुरा करें। यहां पढ़ रहे बच्चे अपने सपना को साकार कैसे करें। प्रशासन के अनदेखी के कारण ही बच्चे बड़ा ही मुश्किल से गिर कर उठकर विद्यालय पहुंचते हैं।वैसे ही पुरे झारखण्ड में पाकुड़ जिले के एक मात्र प्रखंड लिट्टीपाड़ा शिक्षा के मामले में सबसे पिछड़ा है।इधर सरकार आपके द्वार पहुंचकर कार्यक्रम किए फिर इन बच्चों की भविष्य से प्रशासन खिलवाड़ क्यों कर रहें हैं। सड़क न होने के कारण बच्चे विद्यालय पहुंचने में बहुत ही मुश्किल का सामना कर पहुंच रहे हैं। विद्यालय खेतों के बीचों बीच हैं।प्रधानाध्यापक हिलेना मुर्मू कहती है की सबसे जायदा दिक्कत बरसात में होती हैं। बावजूद बच्चे की उपस्थिति खासा अच्छा रहता हैं। विद्यालय पहुंचने के लिए बच्चे फिसल कर गिर कर किसी तरह पहुंचते हैं। यहां तक कि जिले के अधिकारी भी आते हैं बावजूद हमारे विद्यालय तक पहुंचने के लिए सड़क का नसीब नहीं हुआ है।