Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 12:54 am

Search
Close this search box.

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

सतनाम सिंह

पाकुड़, शनिवार, स्थानीय विद्यालय डी ए वी पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शहर के बैंक कॉलोनी स्टेडियम में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पाकुड़ जिले के पुलिस कप्तान एच पी जनार्दनन, विशिष्ट अतिथि के रूप में पाकुड़ के वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार, जिला खेलकूद पदाधिकारी राहुल कुमार झारखंड साइकिलिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा, जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष रणवीर सिंह, समाज सेवी एवं फेस संस्था की अध्यक्षा ऋतु पांडेय, प्राचार्य आशीष कुमार मंडल एवं मेहमानों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा विद्यालय का झंडोत्तोलन कर एवं मशाल जलाकर विधिवत रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वहीं विद्यालय के नौनिहालों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रदर्शित किया गया। प्रतियोगिता में 100 मीटर का रेस, रिले रेस, मार्च पास्ट आदि में छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी विजेताओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इसी क्रम में खेलकूद प्रतियोगिता के पूर्व स्वागत गीत एवं समूह नृत्य का प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता में आए अतिथियों ने अपने संबोधन में बताया की विद्यार्थियों को चाहिए की वे उपलब्ध संसाधनों तथा अवसरों का भरपूर उपयोग करते हुए देश का खेल जगत में नाम रोशन करें। प्रत्येक वर्ष खेल महोत्सव होता है किंतु उसका प्रभाव बच्चों पर वर्ष भर रहता है। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी कर्तव्यनिष्ठ दिखे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर