धीरेन साहा
पाकुड़िया संवाददाता राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय पाकुड़िया प्रांगण में कक्षा नौ से बारह वीं के छात्र- छात्राओं को बीडिओ मनोज कुमार की उपस्थिति में शनिवार को निर्वाचन साक्षरता क्लब के तहत मास्टर ट्रेनर सह कनिय अभियंता लालू रविदास, प्रेम प्रकाश टूडू ने लोकतंत्र, चुनाव, मतदान की अवधारणा, वोट का मूल्य, पंजीकरण की प्रक्रिया, बीएलओ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही प्रपत्र छह, नए मतदाता का नाम सूची में दर्ज कराने तथा वोटरहेल्प लाइन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस संबंध में कनिय अभियंता ने बताया कि छात्र-छात्राओं को निर्वाचन साक्षरता क्लब के तहत जानकारी देने का मुख्य उद्देश्य है कि वे सभी लोकतंत्र तथा चुनाव व मतदान के बारे में जागरूक हो सकें। क्योंकि ये सभी भावी मतदाता हैं। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्रा के अलावे सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।