हिरणपुर: मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा लिट्टीपाड़ा विधायक श्री दिनेश मरांडी के अथक प्रयास से तुरसाडीह पीडब्लूडी सड़क से बड़तल्ला जामबाद होते हुए पालनिया मोड़ तक का सड़क की स्वीकृति हो गई है विधायक श्री दिनेश मरांडी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनता से जो वादा किया था उसने पूरा किया तीन चार पंचायतों को जोड़ने वाले सड़क की स्वीकृति प्रदान हो गई है। 5.4 किमी. की राशी 3 करोड़ 13 लाख रुपया, इसको देखते हुए और लोगों के डेढ़ दशक से लगातार मांग के मद्देनजर इस योजना की स्वीकृति हो गई है। साथ ही इसके टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। लिट़्टीपाड़ा विधायक दिनेश मरांडी ने कहा कि क्षेत्र के लिए जो वादा मैने किया हूं सभी को निभाऊंगा,5.4 किमी दूरी तक सड़क आज तक जर्जर अवस्था मे ही है।
