Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 8:04 am

Search
Close this search box.

विधायक ने लाखों‎ रूपये की लागत वाली चार योजनाओं‎ का किया शिलान्यास।

हेमंत हांसदा


*क्षेत्र की विकास मेरी पहली प्राथमिकता: प्रो.मरांडी*

पाकुडिया महेशपुर विधायक प्रो.स्टीफन मरांडी ने बुधवार को अनाबद्ध निधि‎ एवं डीएमएफटी फंड द्वारा‎ चार योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने पाकुडिया प्रखंड के पंचायत‎ बनियापसार ग्राम मोहलीगायपाथर प्रधान टोला में 13.48 लाख की लागत से पीसीसी पथ गार्डवाल सह पुलिया निर्माण, पंचायत फुलझींझरी ग्राम मोहनपुर प्रधान टोला में 24.77 लाख लागत से पीसीसी पथ सह पुलिया निर्माण ,पंचायत मोंगलाबाँध ग्राम शिकारपुर स्कुल के सामने में 21.84 लाख के लागत से पीसीसी पथ निर्माण , पंचायत‎ मोंगलाबाँध ग्राम ढेकीडुबा में आरईओ पथ से सुलतान घर तक 7.58 लाख के लागत से पीसीसी सह गार्डवाल निर्माण कार्य‎ का शिलान्यास नारियल फोड़ व फिता काटकर किया। इससे पहले शिलान्यास स्थल पहुंचे‎ विधायक‎ का संबंधित इलाकों में पारंपरिक आदिवासी रीति रिवाज से माला पहनाकर भब्य स्वागत किया गया।
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि लोगों की मूलभूत जरुरतों को देख कर महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में कई विकास योजनाएं विभिन्न‎ मद की राशि से संचालित है। विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए मैं लगातार प्रयास कर रही हूं। पहले और आज में सबसे बड़ा फर्क यह है कि पहले के जनप्रतिनिधि अपनी झोली भरने के लिए योजनाएं शुरु करते थे। लेकिन आज हेमंत सोरेन सरकार द्वारा‎ लोगों की जरुरतों को देख कर विकास योजनाएं शुरू की जा रही है। उन्होंने योजना स्थल पर उपस्थित‎ संवेदको से कहा की गुणवत्तापुर्ण कार्य कर के योजनाओं को ससमय पुरा करने का काम करेंगे। वर्षों से लंबित प्रखंड वासियों की बहुप्रतीक्षित मांगों को आज सरजमीं पर उतारा गया लोगों में इसे लेकर उत्साह है। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक को समस्याएं बताई तथा आवेदन दिया। विधायक‎ ने इनके समाधान का भरोसा दिया।
मौके पर जिप अध्यक्ष जुली ख्रिष्टमणी हेम्ब्रम, प्रखंड अध्यक्ष मोतीलाल हाँसदा,विभागीय जेई मनोज महतो,केन्द्रीय कमेटी सदस्य‎ देवीलाल हाँसदा, सचिव मईनुद्दीन अंसारी,देवीधन टुडू,उपाध्यक्ष अशोक भगत,निवारण मरांडी,कालीदास टुडू,अब्दुल बनीज,कुबराज मरांडी,नजरूल इस्लाम,मुसारफ हुसैन,रफाईल मुर्मू,नेजाम अंसारी,विश्वजीत दास,छोटू भगत,तोहिदुल शेख,विनोद भगत,ऐनोस मुर्मू,अकबर अली,प्रसेनजीत दास,विश्वनाथ मुर्मू ,नरेश हाँसदा, संवेदक अख्तर आलम,दिपक चौधरी,जावेद अंसारी सहित‎ अन्य कार्यकर्ता‎ उपस्थित‎ थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर